Welcome to PDDU Rajkiya Mahavidhyalaya , Tilhar
चतुर्दिक हरीतिमा से परिपूर्ण प्रकृति के सुरम्य वातावरण में ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, तिलहर, शाहजहाँपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मुख्यालय से 23 कि०मी० दूरी पर अवस्थित है । जनपद के पिछड़ें ग्रामीण क्षेत्र के छात्र - छात्राओं को उच्च शिक्षा सुलभ कराने हेतु आशा की किरण के रूप में इस महाविद्यालय की स्थापना उ०प्र० सरकार द्वारा 1995 में की गई । अपने निर्माणकाल से ही महाविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए छात्र - छात्राओं को उच्च कोटि का शैक्षणिक वातावरण सुलभ कराता रहा है । अपने गरिमामयी इतिहास, राजकीय उच्च शिक्षा संस्थानों की समृद्ध परंपराओं, मानकों एवं नित नवीन उपलब्धियों की असीम संभावनाओं को संजोये हुए यह महाविद्यालय आत्मानुशासन, प्रेरणा, स्पृहता, स्वच्छ प्रशासन, नियमित पठन- पाठन एवमं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र में आदर्श महाविद्यालय के रूप में जाना जाता है । कुशल प्राचार्य एवं विद्वान् प्राध्यापकों तथा परिश्रमी एवं लगनशील कर्मचारियों की अथक लगन से महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु स्वस्थ वातावरण निर्मित करने के प्रयास किए जा रहे हैं एवंम उनकी प्रतिभा के चहुँमुखी विकास हेतु उचित अवसर भी प्रदान किए जा रहे है । वर्तमान में इस महाविद्यालय में बी०ए० तथा बी०कॉम० के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं ।.
Important Links
- छात्रो हेतु सूचनाये
- छात्रो हेतु नोटिस
News and Informations
Notice Board
मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय तिलहर में आपका स्वागत करता हूँ द्य नीले गगन तले फैली जीवंत एवं उल्लासित वातावरण से परिपूर्ण यह संस्था ज्ञान प्रवाह की अविरल धारा को निरंतरता के साथ प्रवाहित करने के लिये हमेशा प्रतिबद्ध है द्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्रारा स्थापित इस महाविद्यालय में हम विद्यार्थियों के बौद्धिकए सामाजिकए सांस्कृतिकए शारीरिक कौशल्य एवं सर्जनात्मक जरूरतों को ध्यान में रखकर छात्रोंलक्षी वातावरण का निर्माण करते है द्य हमारे लिए शिक्षा एक अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है द्य सक्रियएउत्साही एवं योग्य प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ मिलकर सामूहिक प्रयत्नों से छात्र.छात्राओं में उच्च शैक्षिक योग्यता को आत्मसात करनेवाली नेतृत्व शक्ति का विकास करने में हम अपने आपको समर्पित करते हैं द्य विद्या के द्वारा हम छात्र ध् छात्राओं को विनम्र ए सुसंस्कृत ए सभ्य एवं स्वावलम्बी बनाते है द्य महाविद्यालय के छात्र.छात्रा देश विकास एवं निर्माण के लिए साधनरूप साबित होगें ये हमारा विश्वास हैं द्य नई शिक्षा नीति.2020 के आलोक में उच्च शिक्षा के गुणवत्ता के लक्षित आयाम प्राप्त करने हेतु नैक द्वारा प्रत्यायन में हमारा महाविद्यालय खरा उतरे यही हमारा सम्पूर्ण एवं समर्पित प्रयास है द्य हमारे महाविद्यालय के छात्र.छात्रा इस संस्था में ज्ञानार्जन द्वारा जीवन के समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्टता को प्राप्त करेंए यही मेरी शुभकामनाएं हैं
